वाराणसी: आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र स0 एफ एस डी ए/अभि0/2023-24/5571 दिनांक 11 अक्टूबर के अनुपालन में नवरात्रि व दशहरा पर्व पर डीएम के निर्देश में समस्त मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम अभियान में खाद्य सुरक्षा एवम औषधि विभाग वाराणसी के सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय/ अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह के निर्देशन में गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दल द्वारा आमजन को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम, सिंघाड़े का आटा, सुखा मेवा, फलाहार एवम समस्त प्रकार के खाद्य /पेय पदार्थों में मिलावट के मद्देनजर महमूरगंज, बड़ी बाजार, शिवपुर, कादीपुर, सारनाथ, जानकी नगर के कुल 203 खाद्य प्रतिष्ठानो के निरीक्षण करते हुए 62 जगहों पर छापामार की कार्यवाही करते हुए किशमिश, छुहारा, नमकीन, मूंगफली दाना, सेंधा नमक, क्रीम, काला नमक, बेसन, पनीर, दूध, कत्था, कुट्टू आटा, पेठा के कुल 79 नमूने लिए गए। तो वहीं राजघाट में वाहन पर लदे नमकीन कुल 608 कि. ग्राम जिसका मूल्य रुपया 91000/ जब्त कर सीज किया गया।
यह भी पढ़ें: इस राशि के लिए चुनौतियों भरा दिन रहेगा शुक्रवार, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल
उक्त छापेमारी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोविंद यादव, अवनीश कुमार सिंह, रमेश सिंह, रजनीश कुमार, पंकज कुमार यादव, विजय बहादुर, सम्राट श्रीवास्तव, सरोज कुमार, सुप्रिया सिंह, नितिका केशरी, रीता, शितकुमार सिंह, राजकुमार यादव, जयहिंद राम, राजेश कुमार व आदित्य विक्रम शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने किया नेशनल इक्वल पार्टी के झंडे का विमोचन
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय व अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन वाराणसी संजय प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद में मिलावट खोरी करने वाले प्रतिष्ठान व व्यापारी किसी भी कीमत पर बख्से नही जाएंगे उनपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी। दीपावली पर बासी व मिलावटी खाद्य पदार्थ की विक्री न होने पाए इसके लिए भी अभियान शुरू की जाएगी। जांच टीम पूरी चौकसी के साथ निगाह रखेगी।
यह भी पढ़ें: अवैध प्लाटिंग पर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर
No comments:
Post a Comment